INDIAN LEGEND AWARDS 2019
01 November 2019, Friday
परमपिता परमेश्वर की असीम कृपा से- आज मैं आप लोगों से कुछ शेयर करना चाह रहा हूं जो मेरे जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं में से एक है जो आप लोगों के बिना संभव नहीं हो पाती |
We are delighted to share news of winning the Prestigious
" Indian legend award 2019 "
A Big Thanks to The Aastha team, parents, students and whole shekhawati
Trend spire solution LTD Delhi based company
के द्वारा Indian legend award 2019 में Aastha a commerce academy को बेस्ट सीए इंस्टीट्यूट के रूप में पुरस्कृत किया गया है
देश के दिल दिल्ली के अंदर दीनदयाल उपाध्याय सभागार में अवार्ड मेजर जनरल जीडी बक्शी जी से मिलना जहां गौरवान्वित महसूस करवा रहा था और बॉलीवुड अभिनेत्री महिमा चौधरी जी का साथ होना, इंडियन लाफ्टर चैलेंज के कॉमेडियन ख्याली का पीठ थपथपाना और यूटीवी बिंदास की विजेता शिल्पा बसिन के साथ साथ अन्य बहुत से गणमान्य अतिथियों का होना आनंदित महसूस करवा रहा था
प्रोग्राम में इंडियन आईडल विनर्स खुदाबख्श और runner up मोहित शर्मा ने romantic, sad or सूफियाना गीतों को गाकर कार्यक्रम में एक अलग ही समा बांध दिया*
जब स्टेज से आस्था कॉमर्स एकेडमी का नाम पुकारा गया तो मैं जब अवॉर्ड लेने के लिए स्टेज की तरफ बढ़ रहा था तब आप लोग मेरे साथ चल रहे थे यह मैंने महसूस किया है इतना सा कहना चाहूंगा कि यह अवॉर्ड मुझे नहीं आप लोगों को मिला है
आप तो हर वक्त मेरे साथ हैं आशीर्वाद के रूप में, प्यार के रूप में, दुआओं के रूप में
जिस व्यक्ति ने 1971 के युद्ध तथा कारगिल युद्ध में दुश्मन को धूल चटाई जो आज कल टीवी शो पर देश हित में अपनी बात उतनी ही जोश से रखते है Major GD bakshi ji, आज वो मेरे सामने खड़े थे और यह अवार्ड मुझे जब उनके हाथों से मिला तो यह मेरे जीवन का एक यादगार पल बन गया | जब दो पल उनके साथ बात करने का मौका मिला तो यह भाग्य सौभाग्य में बदल गया और यह सब आप के कारण हुआ है| आप लोगों की दुआ, साथ और प्यार के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद|
कंपनी द्वारा यह अवॉर्ड्स उनको दिए गए हैं जो छोटे शहरों में एक एक सफल उद्यमी, व्यवसायी एवं शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रों मे समाज में स्थापित हुए जिनका पहले से कोई आधार ना हो, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से यह मुकाम प्राप्त किया हो तथा ऐसे NGO, social activist जिन्होंने समाज के लिए कोई उल्लेखनीय कार्य किया हो, उन्हें भी पुरस्कृत किया गया| देश के विभिन्न राज्यों से अलग- अलग शहरों से विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों से संबंधित लोगों से मिलने का भी एक अच्छा अनुभव रहा |
धन्यवाद आस्था परिवार, धन्यवाद परिवार एवं रिश्तेदारों को, धन्यवाद विद्यार्थी गण धन्यवाद अभिभावक गण धन्यवाद मित्र गण
Thanks to almighty God